बंद करे

    इतिहास

    राजगढ़ जिले की स्थापना सन 1976 में हुई थी इसके पूर्व न्यायिक जिला राजगढ़ जिला न्यायालय गुना के क्षेत्राधिकार में था। जुलाई वर्ष 1976 से राजगढ़ न्यायिक जिले में राजस्व जिला राजगढ़ की तहसील ब्यावरा, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर एवं जीरापुर सम्मिलित हैं। राजस्व जिला राजगढ़ की तहसील सारंगपुर राजस्व जिला शाजापुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सम्मिलित थी तथा दिनांक 01-04-2012 से सारंगपुर तहसील को राजगढ़ जिले में माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के आदेशानुसार सम्मिलित की गई।जिला राजगढ़ के सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री वी०के० पाण्डेय जी थे जिन्होंने दिनांक 15-07-1976 को अपना कार्यभार ग्रहण किया था तथा वर्तमान में न्यायिक जिला राजगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राजीव एम आप्टे जी पदस्थ होकर कार्यरत हैं।